VIDEO: Bajaj Freedom CNG Bike Launch, लॉन्च हुई दुनिया की पहली CNG Bike में हैं ढेरों खूबियां

VIDEO: Bajaj Freedom CNG Bike Launch, लॉन्च हुई दुनिया की पहली CNG Bike में हैं ढेरों खूबियां

Bajaj Autoने दुनिया की पहली CNG Motorcycleको भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.
CNG Bike का नाम Freedom है.
ये बाइक 11 अलग-अलग सेफ्टी टेस्ट को पार कर चुकी है.

Bajaj Freedom CNG Bike Five special features

-कंटेम्परेरी स्टाइलिंग
-इनोवेटिव टेक पैकेजिंग
-बड़ी सीट
-रोबोस्ट ट्रेलिस फ्रेम
-लिंक्ड मोनोशॉक

Bajaj Freedom CNG Motorcycle Features

-2 किलोग्राम का सीएनजी सिलेंडर
-2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया
-बेहतर कंफर्ट के लिए लिंक्ड मोनोशॉक

Bajaj Freedom CNG Bike Price in India

दुनिया की पहली सीएनजी बाइक की शुरुआती कीमत 95 हजार रुपये
बाइक को 7 अलग-अलग रंगों में उतारा गया है
बाइक तीन वेरिएंट्स में मिलेगी

1- 95 हजार रुपये में इस बाइक का बेस ड्रम वेरिएंट
2- 1.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में ड्रम एलईडी वेरिएंट
3- टॉप डिस्क वेरिएंट 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Bajaj Freedom CNG Bikeमें सिलेंडर को सीट के नीचे प्लेस किया है?

Bajaj Freedom CNG Mileage AND engine

-125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है
-पेट्र्रोल और सीएनजी दोनों पर दौड़ सकता है
-बजाज ऑटो का दावा: इस बाइक के साथ ग्राहकों को दोनों फ्यूल्स पर कुल 330 किलोमीटर तक का माइलेज मिलेगा
-बाइक में पेट्रोल से सीएनजी और सीएनजी से पेट्रोल पर स्विच करने के लिए एक बटन दिया गया है